share market kya hai- शेयर मार्किट क्या है?
Share market kya hai जिस मार्किट में शेयर्स की लेनदेन होती है उस मार्किट को शेयर मार्किट कहा जाता है. भारत में शेयर की लेनदेन के लिए मुख्य दो स्टॉक एक्सचेंज है. BSE: Bombay Stock Exchange और NSE: National Stock Exchange. भारत के ये दो स्टॉक एक्सचेंज के जरिये शेयर मार्किट में शेयर की खरीदी और बिकवाली होती है.
शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर आप खरीद और बेच सकते है. शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना जरुरी है.
आज हम इस आर्टिकल में share market kya hai और आप शेयर मार्किट में शेयर की खरीदी और बिकवाली कैसे कर सकते है इसके बारे में जानने वाले है.
शेयर मार्किट में शेयर की खरीदी स्टॉक एक्सचेंज के जरिये की जाती है. स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास आप अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करके शेयर की खरीदी और बिकवाली कर सकते है.
शेयर की खरीदी आप प्राइमरी मार्किट या सेकेंडरी मार्किट से कर सकते है. प्राइमरी स्टॉक मार्किट में आपको शेयर सस्ते मिलते है. जब की सेकेंडरी मार्किट में आपको शेयर खरीदने के लिए वर्तमान में चल रहे प्राइस को चुकाना पड़ता है. प्राइमरी मार्किट में आप आईपीओ के जरिये शेयर खरीद सकते है जब की सेकेंडरी मार्किट में आप ट्रेड आर्डर के जरिये शेयर खरीद सकते है.
Share market kya hai या share market kya hota hai इस प्रश्न के सारे जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे. हमारे भारतीय शेयर मार्किट में शेयर के प्राइस में आ रहे बदलाव को दर्शाने के लिए दो मुख्य इंडेक्स का उपयोग किया जाता है. एक है सेंसेक्स और दूसरा है निफ्टी ५० .सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है और निफ्टी ५० नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स है.
सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के शेयर में आ रहे बदलाव को दर्शाता है. निफ्टी ५० नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनीओ के शेयर के प्राइस में आ रहे बदलाव को दर्शाता है.
वर्तमान समय में शेयर की लेनदेन डिजिटल स्वरूप में होती है. आपके डीमेट अकाउंट में आप जो भी शेयर खरीदते या बेचते है वो डिजिटल स्वरूप में आपके डीमेट अकाउंट में रहते है. जब की इससे पहले ये सारे शेयर फिजिकली दस्तावेज के रूप में रहते थे.
जिस प्रकार हमारे देश में BSE-BOMBAY STOCK EXCHANGE और NSE- NATIONAL STOCK EXCHANGE है उसी प्रकार दुसरे देशो में उनके शेयर मार्केट होते है. विदेश के मार्केट में हो रहे बदलावों की असर हमारे शेयर मार्केट पर भी होती है जो आपकी जानकारी के लिए में अभी बता रहा हु.
share market kya hai :शेयर मार्किट में सेंसेक्स क्या है?
share market kya hai आर्टिकल में आपको जानकारी होने चाहिए की सेंसेक्स क्या है? सेंसेक्स बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है. सेंसेक्स में भारत की ३० नामी कंपनियो का समावेश किया गया है. जिस के शेयर में हो रही तेजी या मंदी को ये सूचकांक दर्शाता है.सेंसेक्स १९८६ से Bombay Stock Exchange का बेंच मार्क इंडेक्स याने की सूचकांक है.
आपको जानकारी के लिए बता दू के सेंसेक्स के लिस्ट की कोई कंपनी के पर्फोर्मंस में कमी आती है या कोई और समस्या पैदा होती है तो उस कंपनी को सेंसेक्स लिस्ट से बहार भी कर दिया जाता है याने की ये लिस्ट कायमी लिस्ट नहीं है इसमें बदलाव भी आता रहता है ये लिस्ट अप्रैल-२१ की स्थिति का है जो की लेटेस्ट है.
SENSEX COMPANY LIST
RELIANCE | HDFCBANK | INFY | HDFC | ICICIBANK |
TCS | KOTAKBANK | HINDUNILVR | ITC | AXISBANK |
LT | BAJFINANCE | SBIN | BHARTIARTL | ASIANPAINT |
HCLTECH | MARUTI | M&M | ULTRACEMCO | SUNPHARMA |
TITAN | TECHM | NESTLEIND | BAJAJFINSV | POWERGRID |
INDUSINDBK | TATASTEEL | NTPC | BAJAJ-AUTO | ONGC |
share market kya hai शेयर मार्किट में निफ्टी क्या है?
Nifty -50 के नाम से जाने वाला निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंच मार्क इंडेक्स है. निफ्टी भारत की बेस्ट ५० कंपनियों के शेयर का समूह है, जिसमे आ रहे बदलाव याने की भाव में हो रही तेजी या मंदी को दर्शाने के लिए निफ्टी सूचकांक का उपयोग होता है.
निफ्टी इंडेक्स का दूसरा लाभ ये है की आप निफ्टी खरीद के भारत की बेस्ट ५० कंपनियों में निवेश कर सकते है और आपको अलग से हर शेयर पर ध्यान रखने की आवश्यकता नहीं रहती. निफ्टी में निवेश करने का मतलब होता है की आपने भारत की बेस्ट ५० कंपनी में निवेश किया है.
NIFTY COMPANY LIST
ONGC | BRITANNIA | COALINDIA | HINDALCO | TATASTEEL |
CIPLA | M&M | BPCL | INDUSINDBK | TITAN |
SBIN | LT | INFY | BAJAJFINSV | HDFCLIFE |
DRREDDY | ULTRACEMCO | SHREECEM | DIVISLAB | NTPC |
ITC | BAJAJ-AUTO | HINDUNILVR | HDFC | TECHM |
MARUTI | BAJFINANCE | HCLTECH | TCS | NESTLEIND |
WIPRO | RELIANCE | SBILIFE | ASIANPAINT | ICICIBANK |
GRASIM | ADANIPORTS | KOTAKBANK | JSWSTEEL | EICHERMOT |
BHARTIARTL | UPL | TATACONSUM | AXISBANK | HDFCBANK |
HEROMOTOCO | POWERGRID | TATAMOTORS | SUNPHARMA | IOC |
share market kya hai शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे
शेयर बाजार के बारे में basic knowledge के बाद आपको अब ये जानने की इच्छा हो रही होगी की आखिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए किन चीजो की आवश्यकता होती है. में आपको बता दू की शेयर मार्केट में काम करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमेट अकाउंट ओपन करना होगा.
जिस तरह से आप बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करते है उसी प्रकार आपको शेयर मार्केट में काम करने के लिए डीमेट अकाउंट ओपन करना होता है.
डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आप के पास दो विकल्प होते है. BSE, NSE रजिस्टर्ड ब्रोकर के थ्रू आप आप अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है. और दूसरा विकल्प है बैंक आप अपनी बैंक के थ्रू भी अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है.
डीमेट अकाउंट में आप जो भी शेयर की खरीदी या बिकवाली करते है वो आपके डीमेट अकाउंट में रहते है. जिस प्रकार बैंक के खाते में हमारे पैसे जमा रहते है उसी प्रकार डीमेट अकाउंट में हमारे शेयर डिजिटल रूप में पड़े रहते है.
डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको २-३ पास पोर्ट फोटो, बैंक पासबुक ज़ेरोक्स, एक केंसल चेक , आधार कार्ड जैसे कागजात की जरुरत पड़ती है. आप किसी भी ब्रोकर के थ्रू अपना डीमेट अकाउंट ओपन करवा सकते है. अभी देश में कई ब्रोकर है जो इसकी फेसेलिटी प्रोवाइड कर रहे है आप अपनी जरूरियात के हिसाब से किसी भी ब्रोकर से अकाउंट ओपन करवा सकते है. अब तो आप ऑनलाइन भी अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है जो की बहुत ही इजी है
share market books in hindi pdf शेयर मार्किट बुक्स
option trading strategies in hindi आप्शन स्ट्रेटजी हिंदी
candlestick patterns pdf in hindi -कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न्स
शेयर मार्किट क्या होता है शेयर मार्किट कैसे सीखे
what is share market in hindhi आर्टिकल में अब हम जानेंगे की डीमेट अकाउंट ओपन करने के बाद हम शेयर मार्केट कैसे सीखे? अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में सीखना पड़ेगा, शेयर मार्केट सिखने के लिए आप मेरी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़कर सिख सकते है.
इसके अलावा आप यूट्यूब पर विडियो देखकर भी शेयर मार्केट के बारे में सिख सकते है. शेयर मार्केट में काम करने के लिए सबसे पहले आपको आपने जिस ब्रोकर के थ्रू अपना डीमेट अकाउंट ओपन किया है उसकी ट्रेडिंग एप्लीकेशन में शेयर कैसे खरीदते है , बेचते है ये आप सबसे पहले सिख ले. ये बहुत ही आसान होता है.
share market kya hai सवाल और जवाब
जब कोई नया बिसनेस या काम करने के बारे में सोचता है तो सुरु सुरु में उनके मन में कई सवाल होते है जो वो जानना चाहता है. आज आज मेरा ये आर्टिकल share market kya hai आर्टिकल पढ़ रहे है तो आप शेयर मार्केट के बारे में और जानना चाहते होगे. तो में आपको शेयर मार्केट के बारे में थोड़े और जवाब देना चाहूँगा जो जानना आपके लिए जरुरी और उपयोगी होगा तो ये सवाल और जवाब इस प्रकार है.
शेयर बाजार कितने बजे खुलता है?
भारतीय शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सुबह ९.१५ से लेकर ३.३० बजे तक सोम से शुक्रवार तक खुलता है
शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाये?
आप किसी भी ब्रोकर या बैंक के जरिये अपना डीमेट अकाउंट ओपन करके शेयर बाजार में पैसे लगा सकते है याने की आप किसी भी शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है. किसी भी शेयर को खरीद सकते है और बेच सकते है.
शेयर कैसे ख़रीदे और बेचे?
आप अपना डीमेट अकाउंट ओपन करने के बाद ट्रेडिंग अकाउंट एप्लीकेशन के जरिये शेयर खरीद और बेच सकते है. इसके लिए आपको अपने पासवर्ड और आयडी डालकर लॉग इन होना है और वंहा पर आपको शेयर बाय या सेल करने का ऑप्शन मिलेगा उसके जरिये आप शेयर खरीद और बेच सकते है.
शेयर बाजार का मतलब क्या होता है?
जिस बाजार में शेयर ख़रीदे या बेचे जाते है उसे शेयर बाजार कहते है. हमारे देश में मुख्य दो स्टॉक मार्केट है. BSE- BOMBAY STOCK EXCHANGE और दूसरा NSE- NATIONAL STOCK EXCHANGE भारत में कुल २३ मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है. जिसमे कमोडिटी बाजार का भी समावेश होता है.
शेयर कब ख़रीदे और बेचे?
जब आपको लगे की आप जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे है उस कंपनी का बेलेंसशिट अच्छा है या टेक्नीकल ये शेयर बहुत अच्छा है तब आप इसे खरीद सकते है. या जब आपको लगे की कंपनी का पर्फोर्मंस अच्छा नहीं रहा है तो आप शेयर बेच सकते है.
शेयर ख़रीदे कब और बेचे कब ये टेक्नीकल प्रश्न है जिसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको बहुत अभ्यास की आवश्यकता होगी.
share market टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे
शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट का ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है. शेयर बाजार में कब शेयर ले और कब शेयर बेचे ये जानना बहुत ही जरुरी होता है. शेयर कब ले और कब बेचे ये जानने के लिए आपको शेयर मार्केट एनालिसिस सीखना पड़ेगा.
शेयर मार्केट एनालिसिस दो प्रकार का होता है. टेक्नीकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस. Share Market Technical Analysis और Share Market Fundamental analysis अपने आप में बहुत ही बड़ा विषय है फिर भी में आपको यंहा पर थोड़े शब्दों में बता देता हु.
शेयर मार्केट टेक्नीकल एनालिसि में चार्ट का उपयोग होता है. आप चार्ट के जरिये किसी भी शेयर का भाव घटेगा या बढेगा इसका अंदाजा लगा सकते है. इसके अलावा टेक्नीकल एनालिसि में मूविंग एवरेज, इंडिकेटर, चार्ट पैटर्न , केंडलस्टिक पैटर्न जैसे विषयों का समावेश होता है. जो हम आगे के आर्टिकल में जानेंगे.
जब की फंडामेंटल एनालिसिस में कंपनी की बेलेंसशिट को देखा जाता है. कंपनी पर कितना रुण है, कंपनी का कितना मुनाफा है, कंपनी के कितने खर्चे है इन सब बातो का इसमें समावेश होता है. इसके अलावा शेयर का पे रेश्यो, और आदि मुद्दों का इसमें समावेश होता है.
इस प्रकार आप शेयर मार्केट सिखने के लिए टेक्नीकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस भी सीखते रहेंगे तो आपको बहुत फायदा हो सकता है.
Share market Treding kya hai
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने या बेचने को ट्रेडिंग कहते है. ट्रेडिंग के भी अलग अलग प्रकार है आप कितने समय के लिए शेयर खरीदते और बेचते है उसके हिसाब से ट्रेडिंग के प्रकार है. ये प्रकार इस प्रकार है.
What is Intraday Treding- इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?
share market kya hai आर्टिकल में अब हम इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है इनके बारे में जानेंगे.जब आप किसी शेयर को एक दिन की अवधि में ही खरीद कर बेचते हो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है. इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको सुबह जब मार्केट खुलता है तब लेकर जब मार्केट बंध होने का समय होता है उससे पहले बेच देना पड़ता है.
चाहे आपको मुनाफा हो रहा हो या लोस इस प्रकार के ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग बोलते है. इंट्राडे ट्रेडिंग सबसे ज्यादा जोखमी है. इसमें मुनाफा और नुकशान दोनों ज्यादा होता है. शेयर मार्केट सिखने के बाद ही इंट्राडे ट्रेडिंग करनी चाहिए वर्ना इसमें लोस होने के चांस है.
शेयर मार्किट में स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे?
स्विंग ट्रेडिंग का आशय शेयर में आ रहे उछाल या गिरावट का लाभ लेकर उसे खरीदना या बेचना होता है. स्विंग ट्रेडिंग में सामान्य रूप से ३-५ दिन या ७ दिन तक का समय भी लोग लेते है.
स्विंग ट्रेडिंग तभी की जाती है जब आप बहुत कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है. स्विंग ट्रेडिंग जब किसी भी शेयर में कुछ कारणों से उछाल या गिरावट आती है तब मौके का फायदा लेकर ज्यादा रिटर्न कमाना इसका आशय होता है.
अगर आपको टेक्नीकल एनालिसिस का ज्ञान है तो आप स्विंग ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा बना सकते है. स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको शेयर का सपोर्ट लेवल, शेयर का रेसिस्टेंट लेवल, चार्ट पैटर्न, मूविंग एवरेज, इंडिकेटर आदि के बारे में पता होना चाहिए वर्ना इसमें भी नुकशान के चांस बढ़ सकते है.
शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे
Share market me investment kaise kare ? इन्वेस्टमेंट याने की किसी भी शेयर की खरीदी करके लम्बी अवधि के लिए शेयर को रखना होता है. इस प्रकार के इन्वेस्टमेंट में छोटी अवधि में हो रहे उछाल या गिरावट को ध्यान में नहीं लिया जाता है. इसका उद्देश्य ३-४ साल से लेकर २०-२५ वर्ष का समय शेयर में इन्वेस्ट करना होता है.
मतलब की ये लम्बी अवधि का इन्वेस्टमेंट होता है. इस प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने में फायदा ये होता है की आपको अगर शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नोलेज नहीं है तब भी आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते है.
इन्वेस्टमेंट करने से आपको ब्रोकरेज भी ज्यादा नहीं लगती है और आपको हररोज शेयर के भाव देखने की भी जरुरत नहीं होती है ये सबसे बढ़िया तरीका है अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का.
निष्कर्ष:
share market kya hai आर्टिकल में आपको share market kya hai, शेयर बाजार क्या है और कैसे काम करता है, शेयर मार्केट में काम कैसे करे? सेंसेक्स क्या है, निफ्टी क्या है इन सभी के बारे में अब आपको जानकारी मिल चुकी होगी.शेयर मार्केट से जुड़े आर्टिकल पढने के लिए हिन्दिसफ़र.नेट वेबसाइट की मुलाकात जरुर ले.